In Memory Of
सचिव
महाविद्यालय का लक्ष्य
महाराजा हरिश्चन्द्र कॉलेज आफ हायर एजुकेशन का उद्देश्य छात्र/छात्राओं को संगठित करना है जिससे की छात्रों को स्वस्थ, रचनात्मक, प्रजातंत्रात्मक, गतिविधियों तथा व्यवहार को सिखने का अवसर मिले I यहाँ शिक्षा के वास्तविक उद्देश्य को प्राप्त करते हुए भारतीय संस्कृति व प्राचीन मूल्यों को आत्मसात् कराना पुनीत कर्तव्य समझा जाता है I इस संस्था की स्थापना हरदोई जनपद में ही नहीं अपितु पड़ोसी जनपदों में भी कानून की उच्चशिक्षा की कमी को दूर करने के लिये की गई है I इस संस्था का मुख्य उददेस्य छात्र/छात्राओं के लिए क़ानून की शिक्षा की व्यवस्था करना है ताकि साधन विहिन प्रतिभा सम्पन्न युवा पीढ़ी को उच्च स्तरीय कानून शिक्षा सुलभ हो सके एवं उनमें श्रेष्ठ गुणों का बीजारोपण किया जा सके I महाविद्यालय अपने विधार्थियों में अनुशासन, कर्तव्यबोध, सच्चरित्रता एवं राष्ट्र निर्माण की भावना ओत-प्रोत करने के लिये द्रढ़ संकल्प हैं I