Menu
In Memory Of

सचिव

प्रयोगशालाएं
महाविद्यालय में सुसज्जित प्रयोगशालाएं हैं जिसमें प्राणी विज्ञान, रसायन विज्ञान, भोतिक विज्ञान, भूगोल, मनोविज्ञान, शिक्षा तकनीक एवं भाषा शिक्षण विषयों के शिक्षण से सम्बन्धित उपकरण हैं जिनका उपयोग छात्र/छात्राओं द्वारा अभ्यास एवं प्रायोगिक परीक्षा के दौरान शिक्षण सहायक सामग्री के रूप में किया जा सकता है।
प्रयोगशाला उपयोग के नियमों का अनुपालन अपेक्षित है-
1- प्रयोगशाला उपकरण एवं सामग्री प्रभारी द्वारा निर्धारित समय पर ही निर्गत व जमा की जायेगी।
2- सामग्री व् उपकरण जारी करते समय छात्र/छात्राएं यह जांच कर लें की वह पूर्णता सही स्थति में हैं। बाद में खराब या टूट-फूट की स्थति में उस उपकरण के मूल्य का दुगना शुल्क जमा करना होगा।
3- किसी भी सामन या उपकरण को जारी करने या न करने की अधिकार प्रयोगशाला प्रभारी को होगा ।