महाविद्यालय में सुसज्जित प्रयोगशालाएं हैं जिसमें प्राणी विज्ञान, रसायन विज्ञान, भोतिक विज्ञान, भूगोल, मनोविज्ञान, शिक्षा तकनीक एवं भाषा शिक्षण विषयों के शिक्षण से सम्बन्धित उपकरण हैं जिनका उपयोग छात्र/छात्राओं द्वारा अभ्यास एवं प्रायोगिक परीक्षा के दौरान शिक्षण सहायक सामग्री के रूप में किया जा सकता है।
प्रयोगशाला उपयोग के नियमों का अनुपालन अपेक्षित है-
1- प्रयोगशाला उपकरण एवं सामग्री प्रभारी द्वारा निर्धारित समय पर ही निर्गत व जमा की जायेगी।
2- सामग्री व् उपकरण जारी करते समय छात्र/छात्राएं यह जांच कर लें की वह पूर्णता सही स्थति में हैं। बाद में खराब या टूट-फूट की स्थति में उस उपकरण के मूल्य का दुगना शुल्क जमा करना होगा।
3- किसी भी सामन या उपकरण को जारी करने या न करने की अधिकार प्रयोगशाला प्रभारी को होगा ।