In Memory Of
सचिव
शारीरिक एवं खेलकूद कार्यक्रम
शारीरिक व खेलकूद कार्यक्रम शिक्षण का एक अभिन्न अंग है। इसके कार्यक्रम अभ्यास के रूप में सत्र भर चलते रहते हैं, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए जाते हैं। महाविद्यालय में गतिविधियों के संचालन के लिये प्रकोष्ठ स्थापित है, जिसमें इनडोर, आउटडोर, एथलेटिक्स क्रियाओं से सम्बन्धित खेल सामग्री उपलब्ध है, जिनका उपयोग केवल महाविद्यालय में समय चक्र के अनुसार किया जा सकता है। किसी भी छात्र/ छात्रा को खेल सामग्री घर के लिये निर्गत नहीं की जाती है। महाविद्यालय के खेलकूद कार्यक्रमों तथा प्रतियोगिताओं में सबकी उपस्थति अनिवार्य है। छात्रों से अपेक्षा है की वे क्रीड़ाओं में भाग लेंगे एवं अनुशासन तथा कीड़ा समिति द्वारा निर्धारित निर्देशों का पालन करेंगे तथा क्रीड़ा सामग्री को क्षति नहीं पहुंचाएंगे। अनर्तविश्वविद्यालय एवं प्रदेश स्तर खेलकूद में विशेष स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं को शुल्क मुक्ति में वरीयता दी जाएगी